CBSE Board Exams: उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का अंतिम दौर जारी, मई महीने में जारी हो सकता है रिजल्ट

नई दिल्ली, CBSE Board Exams | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है, जबकि 12वीं की अंतिम परीक्षा मंगलवार यानि आज है. CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए लगभग 39 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी. 13 मार्च को दसवीं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही, बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग का काम भी शुरू कर दिया है.

CBSE

मई महीने में जारी हो सकता है रिजल्ट

दसवीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम जहां अंतिम चरण में हैं, तो बारहवी की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक पूरा हो जाएगा. ऐसे में बोर्ड की तरफ से तैयारी की जा रही है कि मई महीने के पहले दूसरे हफ्ते तक दोनों का रिजल्ट निकाल दिया जाए. चेकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड को रिजल्ट निकालने में दस से बारह दिन का वक़्त लग जाता है. मूल्यांकन कार्य से संबंधित अधिकारी के मुताबिक हर सब्जेक्ट के पेपर के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को शुरू कर दिया गया था.

मूल्यांकन कार्य पूरा करने का प्रयास

विषय की परीक्षा हो जाने के बाद 5- 6 दिन में मार्किंग स्कीम निर्धारित हो जाती है. उसके 1 से 2 दिन में मूल्यांकन कार्य को शुरू कर दिया गया. आमतौर पर एक पेपर का मूल्यांकन कार्य पूरा करने में 7 से 10 दिन लग जाते है. अधिकारी के मुताबिक, दसवीं की परीक्षाएं पहले खत्म हुई इसलिए इस क्लास की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तो अंतिम चरण में है, जबकि अभी बारहवीं के कुछ विषयों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है तथा कुछ का अभी रहता है. कोशिश की जा रही है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक इवैल्यूएशन प्रक्रिया पूरी हो जाए.

उच्च शिक्षा में दाखिला लेने में नहीं होगी समस्या

एक बार मूल्यांकन पूरा होने के बाद रिजल्ट जारी करने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा क्योंकि मूल्यांकन कार्य के साथ- साथ अंक भी अपलोड कर दिए जाते हैं. पिछली बार भी बोर्ड की तरफ से मई महीने में रिजल्ट जारी किया गया था. ऐसे में बोर्ड की तरफ से इस बार भी मई महीने में परिणाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है. इससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में एडमिशन लेने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!