CBSE: जल्द खत्म होगा 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का इंतजार, इस महीने जारी किया जाएगा रिजल्ट

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं व 12वीं कक्षाओं के 39 लाख छात्र परीक्षा परिणाम के इंतज़ार में है. CBSE की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी. दसवीं की परीक्षा 13 मार्च व 12वीं कक्षा की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त हुई है. आपको बता दें कि परीक्षार्थियों का यह इंतजार मई के पहले या दूसरे हफ्ते तक खत्म हो सकता है.

CBSE

चल रही है मूल्यांकन प्रक्रिया

आपको बता दें कि इस समय तक सीबीएसई 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है. 10वीं की उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया का काम पूरा हो चुका है, जबकि 12वीं के चार विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है. एक बार मूल्यांकन पूरा होने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड की तरफ से अंकों का संकलन किया जाना है. बोर्ड ने हर विषय के पेपर के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया था.

रिजल्ट का संकलन करने में लगेंगे लगभग 15 दिन

मूल्यांकन कार्य से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, 10वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तो काफी पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि अभी 12वीं के बिजनेस स्टडी, अकाउंदेसी, कंप्यूटर साइंस व इंर्फोमेशन प्रैक्टिस विषयों के मूल्यांकन का काम चल रहा है. इन विषयों की परीक्षाएं मार्च के आखिर व अप्रैल में हुई थीं, इसलिए इनके मूल्यांकन में ही वक़्त लग रहा है. एक हफ्ते में इनका मूल्यांकन कार्य भी पूरा हो सकता है. मूल्यांकन कार्य के साथ- साथ अंक भी अपलोड किए जाते हैं, ऐसे में मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद बोर्ड को रिजल्ट का संकलन करने में लगभग 15 दिन लग जायेंगे.

15 मई से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षा

बोर्ड ने पिछले साल भी मई की शुरुआत में दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक दिन ही घोषित कर दिए थे. अभी यह निर्धारित नहीं है कि दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक ही दिन जारी होंगे या अलग- अलग. बोर्ड की पूरी तैयारी है कि दोनों कक्षाओं के रिजल्ट में के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी हो जाए.  दरअसल, 15 मई से स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा सीयूईटी भी शुरू होगी. ऐसे में उससे पहले ही बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आएगा ताकि विद्यार्थी आगे दाखिला ले पाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!