हरियाणा में बजा नगर परिषद व नगर पालिका चुनाव का बिगुल, इस तारीख को होगी वोटिंग

चंडीगढ़ । हरियाणा में नगर परिषद व नगर पालिका चुनाव का बिगुल बज गया है. प्रदेश की 51 नगर पालिका व नगर परिषद के लिए 24 अप्रैल को वोटिंग होगी. हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सभी जिला चुनाव अधिकारियों को तैयारी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी 2022 को चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट के हिसाब से यह चुनाव कराए जाएंगे.

sarpanch election chunav

धनपत सिंह ने आगे बताया कि यह चुनाव EVM मशीन से करवाएं जाएंगे. प्रदेश सरकार ने इसके लिए चुनाव आयोग को अपनी सिफारिश कर दी है. उन्होंने बताया कि वह राज्य  की उन सभी जगहों का दौरा कर रहे हैं जहां-जहां नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव होने हैं.

चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने आगे बताया कि इन चुनावों के लिए 24 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के लिए विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा. ईवीएम मशीन हैकिंग को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद ये मशीनें पूरे सुरक्षा घेरे में रहती हैं और इससे किसी तरह की छेड़छाड़ या किसी भी तरीके से हैक नहीं किया जा सकता है.

सरपंच प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर धनपत सिंह ने बताया कि फिलहाल यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. इसमें महिलाओं के लिए आरक्षण, एससी- बीसी वर्ग के लिए आरक्षण के मुद्दे पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है. इस मामले को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में 21 मार्च को सुनवाई होगी. जैसे ही हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलती है, चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!