हरियाणा के सभी जिलों में शुरू होंगी 5G सेवाएं, राज्यपाल ने दी सरकार को दी बधाई

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा में शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में 5जी सेवाओं को लागू करने की पहल की गई है और इसी कड़ी में गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद, हिसार और रोहतक में 5जी सेवाएं शुरू की गई हैं और अब पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से 5G सेवाएं लागू की जाएंगी.

5G

राज्यपाल ने अपने संबोधन में सरकार को दी बधाई

राज्यपाल ने अपने संबोधन में सरकार को कई नई पहल करने के लिए बधाई दी और कहा कि नागरिकों के पेपरलेस और फेसलेस माध्यम से ई-गवर्नेंस की कड़ी में परिवार पहचान पत्र की एक अनूठी योजना लागू की गई है जिसमें 73.11 लाख के 2.88 करोड़ सदस्य हैं. परिवारों का पंजीकरण किया गया है, उन्नत डेटा उपलब्ध है. सरकार की कोशिश है कि अगले साल परिवार पहचान पत्र का दायरा बढ़ाकर सभी सरकारी डेटाबेस और योजनाओं को इससे जोड़ा जाएगा.

25 साल के अमृत काल में भारत विश्व में अग्रणी

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प और हरियाणा के प्रत्येक नागरिक के ईमानदार प्रयासों से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि 25 साल के अमृत काल में भारत विश्व में अग्रणी बने. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें विकसित भारत-भारत के दृष्टिकोण पर चलकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. अगले 25 वर्षों के लिए योजनाएँ तैयार करनी होंगी, जो ऊर्जा का दोहन कर सकें और सभी बलों और नागरिकों को जमीनी स्तर पर आंदोलन के लिए एकजुट होने के लिए प्रेरित कर सकें.

जी-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गर्व की बात

अपने अभिभाषण में सदन को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जी20 और शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता ग्रहण करना भारत के लिए गर्व की बात है. भारत के लिए G-20 की अध्यक्षता करने के लिए इससे अधिक उपयुक्त समय नहीं हो सकता था. यह ऐतिहासिक अवसर ऐसे समय में आया है जब दुनिया उथल-पुथल, संघर्ष, जटिलता और अनिश्चितता से जूझ रही है.

यह भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी साख साबित करने, वैश्विक आर्थिक मुद्दों को हल करने में अपनी विश्वसनीयता स्थापित करने और भारत के महान मूल्यों को दुनिया भर में फैलाने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है. वसुधैव कुटुम्बकम’ की हमारी महान विरासत को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार विदेश मंत्रालय, जी-20 सचिवालय और अन्य संबंधित मंत्रालयों के साथ समन्वय कर रही है, ताकि हरियाणा में जी-20 से संबंधित कार्यक्रमों को सुगम बनाया जा सके.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा दुनिया के विभिन्न देशों को कोविड वैक्सीन मुहैया कराने और भूकंप प्रभावित तुर्की को हर संभव आपदा राहत मुहैया कराने से ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की सोच और व्यापक हो जाती है. इसी तरह हरियाणा ने भी उत्तराखंड में जोशीमठ आपदा से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भेजकर मदद की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!