हरियाणा में AAP ने 366 ब्लॉक प्रभारियों की सूची की जारी, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं. पार्टी में फिलहाल फेरबदल जारी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी का भी संगठन विस्तार जारी है. पार्टी की ओर से 366 ब्लॉक प्रभारियों की सूची जारी की गई है. इस सूची में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारियों को ब्लॉक की जिम्मेदारी भी दी गई है.

aap

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता को बड़खल ब्लॉक, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर को कालांवाली, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव निर्मल सिंह को मुलाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को कोसली की जिम्मेदारी दी गई है, चित्रा सरवारा को शाहबाद की जिम्मेदारी दी गई है. इसे लेकर बाकायदा लिस्ट जारी कर दी गई है.

कांग्रेस पार्टी का नहीं हुआ विस्तार

दूसरी तरफ कांग्रेस का अभी तक पार्टी विस्तार नहीं हो पाया है. जिसे लेकर अंदरखाने से दबी आवाज सामने आ रही है. पार्टी का विस्तार ना होने की वजह से आपस में मतभेद भी शुरू हो चुके हैं. पार्टी का विस्तार कब होगा और क्या कुछ बदलाव होगा इसे लेकर अभी तक स्तिथि स्पष्ट नहीं हो पाई है. अगले साल से विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!