अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा विधानसभा सत्र, 5 अगस्त को कैबिनेट बैठक

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा. कैबिनेट की 5 अगस्त को होने वाली में यह निर्णय हो जाएगा. फिलहाल विधानसभा सचिवालय ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार के सत्र में अहम मुद्दा सीएम की सुरक्षा का होगा. पंजाब के अकाली विधायकों द्वारा सीएम मनोहर लाल को पिछले सत्र में घेरे जाने के बाद से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता इस विषय पर चिंतित है.

haryana cm office image

लिहाजा इस बार सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी. अधिकारियों ने छह ऐसी जगह चिह्नित की है जहां से सुरक्षा में सेंध हो सकती है. लिहाजा सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे. यह खुलासा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया है. उन्होंने बताया है कि सीएम की सुरक्षा में सेंध के बाद उन्होंने कमेटी बनाई थी. इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इस बार विधानसभा सचिवालय को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सत्र के दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा. विधानसभा सचिवालय ने विधायकों से विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों की जानकारी मांग ली है. लाटरी सिस्टम के जरिए ही विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों का चयन होगा. विधानसभा में विधायकों के बैठने के प्लान में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल को विधानसभा में पूरी तरह से लागू किया जाएगा. थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही विधायकों को विधानसभा में प्रवेश करने की अनुमति होगी. विधानसभा की कार्यवाही की रिपोर्टिंग के लिए मीडिया गैलरी चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में बनाई जाएगी. यहां बड़ी स्क्रीन के जरिए मीडिया कर्मी विधानसभा की कार्यवाही देख सकेंगे.

2022 में पेपरलेस विधानसभा

हरियाणा विधानसभा आगामी बजट सत्र यानी 2000 22 मार्च तक पेपरलेस हो जाएगी. स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने अगले बजट सत्र तक विधानसभा की समस्त कार्यवाही को कागज रहित बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. आपको बता दें कि बजट सत्र अगले वर्ष मार्च में शुरू होगा, जो करीब 1 एक पखवाड़े तक चलता है. विधानसभा के कागज रहित बनाने की प्रक्रिया पर 20 करोड रुपए खर्च होंगे. इसके लिए राशि का इंतजाम भी कर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!