हरियाणा के सरकारी स्कूलो में अब तीसरे शनिवार को सजेंगे बालिका मंच, यहाँ समझे इसका उद्देश्य

चंडीगढ़ | हरियाणा में घटते लिंगानुपात में सुधार के लिए वर्ष 2015 में गठित किए गए “बालिका मंच” अब फिर से शुरू किए जाएंगे. इसको लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पत्र जारी किया गया है. इसके अनुसार, अब हर सप्ताह सरकारी स्कूलों में बालिका मंच का आयोजन होगा.

Student Balika Manch School

मंच के माध्यम से छात्राओं को जोड़ने का प्रयास

इस मंच के तहत “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में मन की बात को साझा किया जाएगा. जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राएं भाग लेंगी. अब मंच से छात्राओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. प्रत्येक स्कूल में मंच से 5 छात्राओं को जोड़ा जाएगा. जिसके बाद, ये छात्राएं अपने आसपास के क्षेत्र में उन छात्राओं की पहचान करेगी जो विद्यालय छोड़ चुकी है. इसके साथ ही, इन छात्राओं से उनके स्कूल छोड़ने के कारणों को भी तलाशा जाएगा.

हर माह के तीसरे शनिवार को होगा कार्यक्रम

APC राजेश ने बताया कि कि यह कार्यक्रम हर माह के तीसरे शनिवार को करवाया जाएगा. यदि शनिवार को अवकाश होगा तो उससे पहले दिन करना होगा. कार्यक्रम के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. यह आधी छुट्टी होने के बाद का होगा. उससे पहले कक्षाएं नियमित रूप से चलेंगी. जिले स्तर पर यह कार्यक्रम चुने गए गए सभी स्कूलों में समय से एवं सही तरीके से हो इसके लिए उनके अलावा डीईओ, डीईईओ, बीईओऔर बीईईओ मॉनीटरिंग करेंगे.

प्रत्येक अधिकारी दो- दो स्कूलों का दौरा करने के दौरान इस गतिविधि को भी जांच करें तथा प्रतिमाह की रिपोर्ट भेजने के साथ ही इसकी रिपोर्ट भी राज्य मुख्यालय को भेजेंगे.

DPC ने कही ये बात

राजकीय स्कूलों में बालिका मंच का आयोजन किया जाएगा. छात्राओं का यह समूह स्कूल छोड़ चुकी अन्य छात्राओं को स्कूल में लाने के लिए करेगा सहयोग. इसके लिए हर शनिवार को स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा- आशा दहिया, डीपीसी, रोहतक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!