वक्री अवस्था में शुक्र ने किया कर्क राशि में प्रवेश, सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिष | 7 अगस्त यानी कि आज शुक्र वक्री होकर सिंह राशि से पीछे की ओर यानी कि कर्क राशि में प्रवेश कर लिया हैं. सूर्य के काफी नजदीक होने की वजह से अस्त भी रहेंगे और 18 अगस्त को उदय हो जाएंगे. इसके बाद, 4 सितंबर को फिर अपनी चाल में बदलाव करेंगे. ऐसा करते- करते 2 अक्टूबर को सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस ग्रह के कर्क राशि में आने की वजह से सभी राशि के जातकों पर प्रभाव दिखाई देगा, जहां कुछ राशि के जातकों को लाभ होगा तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Jyotish

शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव

मेष राशि: इस राशि के जातक नए दोस्त बना सकते हैं, जल्द आपको सम्मान मिलेगा. नौकरी में भी सफलता मिल सकती है, राजनीति से जुड़े हुए लोगों से आपको निश्चित रूप से लाभ होगा.

वृष राशि: इस राशि के जातकों का समाज में मान- सम्मान बढ़ेगा, दुश्मनों पर भी आप जीत हासिल करने में कामयाब होंगे. अचल संपत्ति में फायदा होने के योग बन रहे हैं. समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है, मेहनत से काम करें.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों की सेविंग खत्म हो जाएंगी परंतु इनकम में वृद्धि होती हुई दिखाई देगी. आपका अच्छा समय शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां भी अब समाप्त होने वाली है.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों का जल्द ही अच्छा समय शुरु हो जाएगा, सुख- समृद्धि में भी वृद्धि होती हुई दिखाई देगी. आपका पराक्रम और सम्मान बढ़ेगा, नौकरी में सफलता मिलने के योग भी काफी ज्यादा है.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों का घर में निर्माण कार्य हो सकता है, धार्मिक काम और खुद पर ज्यादा पैसे खर्च करेंगे. विदेश से धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, किस्मत का आपको पूरा साथ मिलने वाला है.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों का दांपत्य जीवन काफी अच्छा रहने वाला है, इनकी इनकम में भी वृद्धि होती हुई दिखाई देगी. जल्द ही समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ने वाला है. स्वास्थ्य से संबंधित थोड़ी परेशानियों का आपको सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों की कार्यक्षेत्र में परेशानियां बढ़ सकती है. किस्मत का भी आपको साथ मिलेगा.आप कोई प्रॉपर्टी या व्हीकल खरीदने की प्लानिंग बना सकते हैं.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को किस्मत का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. आपको हर कार्य में भी सफलता मिलती हुई दिखाई देगी परंतु विवाद और परेशानी की वजह से आपका कार्य थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे है.

धनु राशि: इस राशि के जातकों की सेविंग खत्म हो जाएगी, परेशानियां बढ़ सकती है. आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है. खान- पान का विशेष ध्यान रखें. पिता से भी मतभेद होने की संभावना बन सकती है.

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए आने वाला समय हर लिहाज से काफी अच्छा होने वाला है, दांपत्य जीवन काफी सुखमय रहने वाला है. धार्मिक कार्य में आपका मन लगेगा, जल्दी कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों का जल्द ही खर्च बढ़ने वाला है. दुश्मनों पर आपको जीत मिलेगी, यदि आप अपने जीवन साथी के साथ पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशि: इस राशि के जातकों को धनलाभ होगा, दांपत्य जीवन काफी अच्छा बना रहेगा. जल्द ही आप नए कपड़े और नए आभूषण की भी खरीदारी कर सकते हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!