10 अक्टूबर को बज सकता है हरियाणा पंचायत चुनाव का बिगुल, BJP ने कल बुलाई अहम बैठक

चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट फिर से तेज हो गई है. ऐसी संभावना जताई गई है कि 10 अक्टूबर के आसपास पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव का बिगुल बजने की संभावनाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी ने 30 सितंबर को एक अहम बैठक बुलाई है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे.

Election Vote

9 सदस्यीय कमेटी का गठन

पंचायत चुनावों को लेकर हरियाणा भाजपा ने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी के चैयरमेन शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर होंगे और कमेटी चुनाव तैयारियों को लेकर मंथन करेगी तथा साथ ही जिलेवार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करेगी.

कार्यकर्ताओं के मन की जानेंगे राय

सूबे के शिक्षा मंत्री एवं नौ सदस्यीय कमेटी के चैयरमेन कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर जिलेवार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनके मन की राय जाननी होगी. पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर कार्यकर्ताओं की क्या राय है, इसके बारे में जानकारी हासिल की जाएगी. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की राय को शीर्ष नेतृत्व के सामने रखा जाएगा.

4 चरणों में होंगे चुनाव

हरियाणा में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 4 चरणों में आयोजित किए जाएंगे. चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. पंचायत समितियों के सदस्यों तथा जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव पहले तथा दूसरे चरण में होंगें जबकि ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव तीसरे एवं चौथे चरण में होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!