हरियाणा की BPL सूची पर केंद्र सरकार की मुहर, नए वित्तीय वर्ष से राशन में मिलेगी ये खाद्य सामग्री

चंडीगढ़ | हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार की BPL सूची में अंतर होने के चलते राशन का आवंटन समय से नहीं हो पा रहा था लेकिन अब हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने अपने BPL परिवारों की लिस्ट भेजकर अवगत कराया है. अब यहां 1 लाख 20 हजार की बजाय 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आमदनी वाले परिवारों को बीपीएल की श्रेणी में रखा गया है.

Ration Depot

इसे समझते हुए केंद्र सरकार ने हरियाणा के गरीबों के लिए अधिक राशन का आवंटन करने की सहमति दे दी है. इस बारे में राज्य सरकार के पास केंद्र का पत्र पहुंच चुका है. केंद्र सरकार की इस मुहर से गरीब परिवारों को राशन लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

सरसों व सूरजमुखी का मिलेगा तेल

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार उन बीपीएल परिवारों को भी उनके हिस्से का बचा हुआ राशन देगी, जो केंद्र की ओर से समय से आवंटन के अभाव में राशन से वंचित रह गए थे. इसी वित्तीय वर्ष से सरकार ने नागरिकों को सरसों व सूरजमुखी का तेल आवंटित करने का भी फैसला लिया है.

उन्होंने बताया कि पहले डीबीटी के माध्यम से तेल की राशि खातों में भेजी जा रही थी. सरकार ने यह भी आप्शन दिया है कि कोई भी परिवार सरसों या सूरजमुखी के तेल का विकल्प चुन सकता है.

बीपीएल सूची में बढ़ी संख्या

हरियाणा में दिसंबर, 2022 तक बीपीएल राशनकार्ड धारकों की संख्या का आंकड़ा 26, 94, 484 था और लाभार्थियों की संख्या 1.22 करोड़ दर्ज की गई थी. नये बीपीएल कार्ड बनने व उनका डाटा परिवार पहचान पत्र से लिंक करने के बाद ऐसे परिवारों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ी है जोकि 44, 86, 954 पर पहुंच गई, जबकि लाभार्थियों की संख्या 1.79 करोड़ दर्ज की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!