CM मनोहर लाल ने की MD/MS डॉक्टर्स को स्पेशलिस्ट कैडर पद पर सृजित करने की घोषणा

चंडीगढ़ ।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज MD/MS डॉक्टर्स की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए उनके लिए स्पेशलिस्ट कैडर पद सृजित करने की घोषणा की है. इसके अलावा डॉक्टरों को कोई प्रशासनिक कार्य नहीं दिया जाएगा. वही अब मरीजों को अच्छे विशेषज्ञों का परामर्श भी मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस अहम फैसले से मरीजों को भी बहुत फायदा मिलने वाला है. क्योंकि इससे उन्हें अच्छे डॉक्टर्स का इलाज मिलने के साथ डॉक्टर्स भी अस्पतालों के कामकाज की निगरानी और प्रबंधन करने में अधिक सक्षम होंगे.

haryana cm press conference

जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सैद्धांतिक मंजूरी के तहत सरकार विशेषज्ञों के लिए एक विशेष सब कैडर बनाएगी, जिन्हें सलाहकार या वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया जाएगा. जबकि इससे पहले एमबीबीएस योग्यता और एमडी/एमएस योग्यता वाले डॉक्टर एक ही कैडर में होते थे, लेकिन अब स्पेशलिस्ट कैडर पोस्ट बनने से ये डॉक्टर अपने काम पर और अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.

वही विशेषज्ञ कैडर के रूप में डॉक्टरों को अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) के बजाय बड़े अस्पतालों में तैनात किया जाएगा. इससे उनकी पदोन्नति जल्दी सुनिश्चित होगी. साथ ही उनकी प्रतिभा का भी सही उपयोग हो सकेगा.

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि कोरोना के इस दौर में डॉक्टर्स की एक बहुत बड़ी भूमिका है. और सरकार उनके कल्याण के लिए लगातार कार्यरत है. बता दे कि डॉक्टर्स की यह मांग वर्षों से चली आ रही थी, जिस पर आज मुख्यमंत्री द्वारा सृजित होने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!