लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के समर्थन से कांग्रेस ने किया किनारा, पूर्व सीएम ने कही ये बात

रोहतक | लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (LSP) के संस्थापक और कुरूक्षेत्र के पूर्व सांसद राज कुमार सैनी के समर्थन से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद को अलग कर लिया है. इससे यह साफ हो गया है कि एलएसपी कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार का चुनाव नहीं लड़ेंगी. इससे पहले चुनाव लड़ने को लेकर भी बातें चल रही थी, मगर अब इन सभी बातों पर विराम लग गया है.

Bhupender Singh Hooda

कांग्रेस में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि जहां तक हरियाणा का सवाल है, एलएसपी या उसके प्रमुख राज कुमार सैनी के कांग्रेस में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. पार्टी से किसी गैर कांग्रेसी नेता के चुनाव लड़ने की बात महज अफवाह है. कांग्रेस सभी समुदायों की पार्टी है और उसने कभी भी जाति आधारित राजनीति नहीं की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जातिवाद और जातिवादी मानसिकता के लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी और जेजेपी के अलग होने पर उन्होंने कहा कि आज भी दोनों पार्टियों के बीच अंदरूनी सांठगांठ है और आगे भी रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!