NMP की मीटिंग में हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम और रेवाड़ी को 100 करोड़ की सौगात; इंडस्ट्रियल एस्टेट की बदलेगी सूरत

चंडीगढ़ | सोमवार को हरियाणा के चंडीगढ़ में नेशनल मास्टर प्लान (NMP) की दूसरी मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें 97 करोड़ रुपए की लागत के 5 बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी प्रदान की गई है. इन प्रोजेक्ट्स के जरिए जहां सोनीपत के राई और बरही औद्योगिक क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी तो वहीं, गुरुग्राम और रेवाड़ी जिले में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

Smart Sadak Road

सड़कों पर खर्च होंगे 16 करोड़

मीटिंग में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च कर पार्क और इकोनॉमिक जोन में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सोनीपत के राई में सेक्टर -38, फेस -2, इंडस्ट्रियल एस्टेट में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. वहीं, बरही औद्योगिक क्षेत्र के एस्टेट फेज-1 में 11.52 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचा मजबूत होने से कई औद्योगिक इकाइयां अपनी यूनिट का विस्तार करेगी तो कुछ नए उद्योग भी स्थापित होंगे जिससे यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

तैयार हो रहा है फूड पार्क

संजीव कौशल ने बताया कि बरही औद्योगिक क्षेत्र पूरी तरह से हाईटेक मेगा फूड पार्क भी स्थापित किया जा रहा है जो करीब 75 एकड़ भूमि पर बनेगा. यहां आधुनिक मशीनरी के साथ ज्यादा बेहतर सिस्टम विकसित किया जाएगा. इससे हरियाणा उद्यमियों की पहली पसंद बनेगा और यहां नए उद्योग स्थापित होने की संभावना बढ़ेगी.

गुरुग्राम के लिए प्लानिंग

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि नेशनल मास्टर प्लान के तहत गुरुग्राम, नूंह में भी कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में लगभग 13.66 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. यह सड़क दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे से शुरू होकर NH-919 तक जाएगी. यह क्षेत्र लॉजिस्टिक हब के रुप में तेजी से विकसित हो रहा है और इसमें कई वेयरहाउस चल रहे हैं. इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से NCR एरिया में लॉजिस्टिक्स क्षमता को मजबूती मिलेगी.

रेवाड़ी में बिछेगा सड़कों का जाल

इसी तरह रेवाड़ी में आईएमटी बावल, फेज-2 में भी सड़कों का चौड़ीकरण कर उन्हें सुदृढ बनाया जाएगा. वहीं, 44 करोड़ रुपए की लागत से पंचगांव से फरुखनगर तक वाया जमालपुर सड़क को टू- लेन बनाने को मंजूरी दी गई है. यह सड़क दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे से शुरू होकर NH-352 (वेस्ट) से होते हुए मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप, झज्जर तक जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!