हरियाणा में 22 जनवरी के दिन अवकाश को लेकर हुआ फैसला, CM खट्टर ने दी ये जानकारी

चंडीगढ़ | अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हरियाणा में सार्वजनिक अवकाश को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 22 जनवरी को राज्य में केवल शराब की दुकानें बंद रहेंगी. छुट्टी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है जबकि क्यास लगाए जा रहे थे कि छुट्टी होगी. इसी बीच वीरवार को केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है.

Webp.net compress image 11

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह लोगों की आस्था से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि जो लोग आस्था से दूर जाने का फैसला करेंगे, उन्हें जनता त्याग देगी. राम भगवान हर किसी के दिल में बसते हैं. यही कारण है कि हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी चल रही है.

केन्द्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 22 जनवरी के दिन सुबह से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक सरकारी कार्यालयों और स्कूल- कालेजों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी ताकि लोग रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देख सकें. इसको लेकर आधिकारिक नोटिस भी जारी हो चुका है.

कई राज्यों में छुट्टियों का हुआ ऐलान

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद समेत कई अन्य हिंदू संगठनों ने 22 जनवरी की छुट्टी के लिए सरकार को पत्र भेजा था. देश के कई बीजेपी शासित राज्यों में पहले ही ड्राई डे और छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सरकारी दफ्तरों के साथ- साथ स्कूल- कॉलेजों में भी छुट्टी की घोषणा की है. इस दिन यूपी में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.

राजस्थान सरकार ने भी जयपुर में मीट की दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. अब तक छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. वहां छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!