गुरुग्राम होगा जाम मुक्त, द्वारका एक्सप्रेसवे, एनएच- 8 समेत झज्जर का होगा सफर आसान

गुरुग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम को जाम मुक्त बनाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर की सड़कों को अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत, अब जीएमडीए ने इफको चौक से महावीर चौक को जोड़ने वाली करीब 5 किलोमीटर सड़क को अपग्रेड करने की योजना बनाई है, जिसमें एनएच- 8 और द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली सड़क भी शामिल है.

Smart Sadak Road

यातायात को सुचारू करने के लिए किया अध्ययन

इसके अलावा, अधिकारियों ने ओल्ड रेलवे रोड से द्वारका एक्सप्रेसवे तक लगभग 6 किलोमीटर की दूरी को अपग्रेड करने की भी योजना बनाई है. इस पर जीएमडीए अधिकारियों ने योजना तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही, इनका टेंडर जारी कर दिया जाएगा और धरातल पर काम शुरू हो जाएगा. अधिकारियों ने प्राथमिक स्तर पर सभी महत्वपूर्ण हिस्सों का अध्ययन किया है ताकि जाम के कारणों और उनके समाधान पर काम करते हुए यातायात को सुचारू किया जा सके.

जीएमडीए की ओर से ऑन- स्ट्रीट और ऑफ- स्ट्रीट पार्किंग पर भी काम किया जा रहा है. सड़क को अपग्रेड करते समय फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, ग्रीन बेल्ट और अन्य उपयोगिताओं के निर्माण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

प्रोजेक्ट के पूरा होने से सफर होगा आसान

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से द्वारका एक्सप्रेसवे, एनएच- 8 समेत झज्जर तक का सफर आसान हो जाएगा. वर्तमान समय में लोगों को शहर के भीतर यात्रा करते समय ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

जीएमडीए प्रवक्ता ने कही ये बातें

जीएमडीए प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत सड़कों पर उन जगहों की पहचान की गई है, जहां सबसे ज्यादा जाम की समस्या होती है. सड़क को अपग्रेड करते हुए इन्हें चौड़ा करने की योजना है. इसके अलावा, एक हाईवे से दूसरे हाईवे को जोड़ने में आने वाली अड़चन को दूर करने और जाम से निजात दिलाने की भी योजना बनाई जा रही है. इसके लिए अगर फ्लाईओवर या अंडरपास बनाने की जरूरत होगी तो उस पर भी काम किया जा सकता है ताकि यातायात प्रभावित न हो और वाहन सुचारु रूप से चलते रहें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!