अमेरिका पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के ड्राइवरों से की मुलाकात, फिर घटा दिलचस्प किस्सा

चंडीगढ़ | हरियाणा से राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर ट्रक चलाते हुए अपना वीडियो भी साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि अमेरिका में ट्रक चलते हैं तो जीवन चलता है. हरियाणा मूल के लोगों ने अपनी मेहनत से अमेरिका में ट्रकिंग बिजनेस में खास जगह बनाई है.

deepender hooda

दीपेंद्र को बताया भावी सीएम

आगे कहा कि इस सप्ताह अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मुझे हरियाणा के दर्जनों व्यापारियों और ट्रक चालकों से बातचीत करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने कैथल के भाई सरदार अवतार सिंह के साथ ट्रक चलाया और अमेरिका में उनके अनुभवों के बारे में सुना. उन्होंने वहां हरियाणा मूल के ट्रक ऑपरेटरों के साथ ट्रक चलाए और उनसे बातचीत भी की.

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने उन्हें हरियाणा का भावी सीएम भी बताया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में बसे हरियाणा मूल के उद्यमियों से भी मुलाकात की. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सैन फ्रांसिस्को के एक होटल में हरियाणवी गानों पर डांस भी किया.

इस वजह से गए हैं अमेरिका

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा के निमंत्रण पर अमेरिका दौरे पर हैं. उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हरियाणवी मूल के प्रवासी युवाओं के सम्मेलन में भाग लिया है.

उन्होंने एक्स पर लिखा है कि वह यहां मिले प्यार और सम्मान से अभिभूत हैं. 7 समंदर पार भी हरियाणा के लोगों ने अपनी संस्कृति को बचाए रखा है, एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे मैं अमेरिका के बजाय हरियाणा के किसी शहर में किसी कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!