SAT के एग्जाम की डेटशीट जारी, 15 दिसंबर को होगी पेरेंट्स मीटिंग

चंडीगढ़ | एसएटी एग्जाम (SAT Exam) को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह अधिसूचना विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 29 नवंबर को जारी की है. इस अधिसूचना में एएटी एग्जाम को लेकर डेट शीट का उल्लेख किया गया है. लंबे समय से एग्जाम का इंतजार किया जा रहा था.

4 दिसंबर से होंगे एग्जाम

4 दिसंबर से एग्जाम आरंभ होंगे जो 7 दिसंबर तक चलेंगे. एग्जाम में कक्षा 6 से लेकर 11 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे. डेट शीट जारी होने के बाद विद्यार्थियों ने भी खुशी जाहिर की है क्योंकि विद्यार्थियों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि एग्जाम कब आरंभ होंगे. ऐसे में अब शिक्षक भी विद्यार्थियों को तैयारी करने में जुट चुके हैं. पेरेंट्स मीटिंग 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!