हरियाणा के श्रद्धालु जा सकेंगे अयोध्या, इन 3 जिलों से चलेगी स्पेशल बस

चंडीगढ़ | हरियाणा के श्रद्धालु आसानी से राम लला के दर्शन कर सकें इसके लिए हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल से विशेष ट्रेनें और बस सेवाएं शुरू की जाएंगी. फरवरी माह से हरियाणा से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी है. सरकार इसकी शुरुआत हरियाणा के तीन बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत से करने जा रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके बाद, यह मंदिर दर्शन के लिए खुला रहेगा.

Haryana Roadways Bus

रोहतक ट्रेन के माध्यम से जुड़ेगा अयोध्या

इसके साथ ही, रोहतक ट्रेन के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से भी सीधे जुड़ जाएगा. इसके लिए रेलवे ने स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन बठिंडा से शुरू होकर रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या होते हुए बनारस पहुंचेगी.

ट्रेन सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. हिमाचल प्रदेश के ऊना से अयोध्या के लिए 7 फरवरी को स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. यह ट्रेन ऊना के अंब- अंदौरा रेलवे स्टेशन से 7 फरवरी को दोपहर 3:50 बजे चलेगी. यह ट्रेन 8 फरवरी को सुबह 9.25 बजे श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचेगी.

परिवहन मंत्री ने कही ये बात

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बस सेवा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत की जा रही है. जल्द ही, इस सेवा को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. इसके बाद, फरवरी महीने से प्रदेश में नई बस सेवा की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी.

हिमाचल से ट्रेन की समय सारिणी

  • 7 फरवरी को दोपहर 3:50 बजे अंब- अंदौरा से चलेगी
  • शाम 4:12 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे
  • 4:14 बजे ऊना से रवाना होगी और 4:40 बजे नंगल डैम पहुंचेगी
  • शाम 4:42 बजे नंगल डैम से प्रस्थान करेंगे.
  • ट्रेन शाम 6:43 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी और यहां से 6:55 बजे रवाना होगी.
  • शाम 7:40 बजे अंबाला पहुंचेगी और 7:45 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी
  • ट्रेन 9.30 बजे सहारनपुर पहुंचेगी, 10 मिनट रुकने के बाद 9:40 बजे रवाना होगी.
  • दोपहर 12:47 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी, 12:55 बजे प्रस्थान करेगी
  • ट्रेन सुबह 9:25 बजे अयोध्या नगरी पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!