हरियाणा में ग्रुप सी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल तैयार, डेढ़ महीने तक चलेंगी परीक्षाएं; पढ़े कब होगा एग्जाम

चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सभी युवा CET मेंस परीक्षा के इंतज़ार में है. जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार पदों पर नियुक्तियां की जानी है. इसके लिए CET परीक्षा का आयोजन हो चुका है. पहले चरण के बाद, अब दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित होगी. कुल 3.57 लाख युवाओं ने पहले चरण की परीक्षा को क्वालीफाई किया है. अब पदों के चार गुना उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा. स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने के बाद युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी.

Haryana CET HSSC CET

1.5 महीने चलेंगी परीक्षाएं

पिछले दिनों आयोग की तरफ से पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे जिनमें लगभग 3.26 लाख युवाओं ने अप्लाई किया है. फिलहाल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इन पदों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. आयोग की तरफ से परीक्षा का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है. आयोग का कहना है कि इन विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा का आयोजन 20 जून से 31 जुलाई तक किया जाएगा. गर्मी में होने वाली छुट्टियों में इन परीक्षाओं को पूरा कर लिया जाएगा.

नकल रोकने के लिए होंगे 4 बार कोड वाले प्रश्न पत्र

आयोग का कहना है कि नकल पर रोकथाम करने के लिए 4- बार कोड वाले एग्जाम पेपर रहेंगे. इनमें उम्मीदवार की डिटेल छुपी हुई होंगी. इस तकनीक से पेपर लीक की बिल्कुल भी आशंका नहीं रहती. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप- सी के एग्जाम 1.5 महीने में पूरे करवा लिए जाएंगे. इसके बाद, सितंबर में ग्रुप- डी के पदों के लिए एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

इसके लिए आयोग की तरफ से तैयारियां की जा रही है. कमीशन का कहना है कि ग्रुप डी के सीईटी से पहले ग्रुप सी का रिजल्ट घोषित किया जाने की पूरी तैयारी चल रही है. इसका मुख्य कारण यही है कि जो युवा ग्रुप सी के एग्जाम में सफल नहीं हो पाते हैं वह ग्रुप डी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!