फैमिली आईडी में अब शादीशुदा और तलाकशुदा के नाम हटाने की सुविधा शुरू, बस करना होगा ये काम

चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) से जुड़ी एक राहत भरी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार ने फैमिली आईडी में नई- नई दिक्कतों के साथ उनके समाधान करने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं और इसी कड़ी में अब PPP में नाम काटने का विकल्प दे दिया गया है. इसके तहत, फैमिली आईडी में जुड़े किसी अंजान व्यक्ति, बेटे या बेटी के शादी होने या तलाक होने पर भी नाम कटवाए जा सकेंगे.

FAMILY ID

संबंधित कागजात करवाना होगा जमा

यदि फैमिली आईडी में कोई अंजान व्यक्ति एड है तो उसे हटवाने के लिए सीएससी सेंटर के जरिए आवेदन करना होगा और इसके लिए एक शपथपत्र दाखिल करना होगा. इसमें बताना होगा कि संबंधित व्यक्ति का उसके परिवार से कोई ताल्लुक नहीं है. उसके बाद, क्रीड विभाग द्वारा उस व्यक्ति को फैमिली आईडी से हटा दिया जाएगा.

इसी प्रकार से यदि परिवार में किसी बेटा या बेटी की शादी हो गई है और वह अलग रहता है तो उसका नाम भी कट जाएगा. इसके लिए बाकायदा मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होगा. ऐसे ही तलाकशुदा को भी सीएससी से आवेदन करते समय तलाक के कागजात साथ में लगाने होंगे. इसके बाद, क्रीड विभाग की टीम जांच कर फैमिली आईडी से नाम काटेगी.

लोगों को मिलेगी राहत

फैमिली आईडी पोर्टल पर स्प्लिट (अलग- अलग) का ऑप्शन शुरू होने पर उन लोगों को खासतौर पर राहत पहुंचेगी जो इस संबंध में अपना समाधान पाने के लिए लंबे समय से इंतजार में बैठे थे. अब अलग- अलग बिजली कनेक्शन होने पर परिवार के सदस्य अलग किए जा सकेंगे.

ऐसे करें परिवार पहचान पत्र से अलग

  • सबसे पहले आपको परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर स्प्लिट फैमिली पर क्लिक करना है.
  • आपको अपना PPP नंबर दर्ज करना है.
  • इसके बाद, आपको फैमिली आईडी अलग करने की वजह बतानी होगी.
  • अब आपको अलग करने वाले सदस्य का चयन करना है.
  • इसके बाद, आपको ओटीपी सत्यापन करना है.
  • फिर बिजली कनेक्शन नंबर दर्ज करना है.
  • बिजली कनेक्शन से केवाईसी होने के बाद आपकी फैमिली आईडी अलग हो जाएगी.
  • परिवार पहचान पत्र अलग होने के बाद फैमिली आईडी पर मुखिया के साइन करवा कर पोर्टल पर अपलोड जरूर करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!