दिल्ली में किसान- मजदूर महापंचायत आज, आंदोलन के भविष्य पर होगी चर्चा

चंडीगढ़ | भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष अमरदीप सिंह मोहदी ने बड़ी जानकारी दी है. दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा आज (14 मार्च) नई दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘किसान- मजदूर महापंचायत’ का आयोजन करने जा रहा है. इसमें देशभर से 400 से ज्यादा संगठन हिस्सा लेंगे.

kisan 5

दिल्ली पुलिस- प्रशासन ने ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करने की इजाजत दे दी है. पुलिस ने कहा है कि कड़ी शर्तों के साथ रामलीला मैदान में महापंचायत की इजाजत दे दी गई है. महापंचायत में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

किसान आंदोलन का आज 31वां दिन

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान- मजदूर मोर्चा के आह्वान पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 31वां दिन है. सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए हजारों किसान हरियाणा- पंजाब के शंभू- खनौरी के साथ डबवाली बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

इस मोर्चा ने हरियाणा और पंजाब समेत अन्य राज्यों में युवा मृतक किसान शुभकरण के गांव से अस्थि कलश लाकर कलश यात्रा निकालने की घोषणा की है. यह भी आह्वान किया गया है कि 22 मार्च को हिसार और 31 मार्च को अंबाला की मोहरा अनाज मंडी में शहीदी समागम आयोजित किया जाएगा.

अब तक हुई 9 मौतें

किसान आंदोलन में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. किसान एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने समेत कई अन्य मांगों पर अड़े हुए हैं. सरकार के साथ अब तक 4 दौर की बातचीत विफल हो चुकी है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे धरने पर बैठे रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!