हरियाणा सरकार किसानों को मूंग के बीज पर देगी 75 फीसदी सब्सिडी, फटाफट इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार परम्परागत खेती का मोह त्याग कर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. ऐसे किसानों को बागवानी खेती के लिए सब्सिडी से लेकर अन्य कई तरह की आर्थिक मदद मुहैया करवाई जा रही है ताकि प्रगतिशील किसानों की सूची में इनका नाम शामिल हो सकें. वहीं, बेहतर फसल और बंपर उत्पादन के लिए उन्नत किस्म के बीज भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि किसानों की आमदनी में इजाफा हो सकें.

Moong Dal

इसी कड़ी में किसानों की मदद करने के लिए हरियाणा की मनोहर सरकार ने बड़ी पहल की है. प्रदेश सरकार ने किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

इतनी मिलेगी सब्सिडी

हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज पर 75% सब्सिडी दी जाएगी. बीज खरीद पर किसानों को मात्र 25% राशि का भुगतान करना होगा. किसानों को यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से वितरित किया जाएगा.

यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

ग्रीष्मकालीन मूंग का बीज लेने के लिए किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट agriharyana.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू चुकी है और 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!