किसानों का दिल्ली कूच आज; JCB, हाइड्रोलिक क्रेन और बुलेट प्रूफ पोकलेन मशीन लेकर आए साथ

चंडीगढ़ | पंजाब के किसान आज सुबह 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे. जिस वजह से हरियाणा प्रशासन सतर्क हो गया है. किसानों का मुख्य काफिला पंजाब- हरियाणा के शंभू बॉर्डर से निकलेगा. इसके अलावा, किसान खनौरी बॉर्डर से भी हरियाणा में प्रवेश करेंगे. यहां से वे ट्रैक्टर- ट्रॉलियों से दिल्ली की ओर जाएंगे. आज झड़प होने के भी आसार हैं. किसानों ने आंसू गैस के गोलों से बचने के लिए मास्क पहना हुआ है पूरी तैयारी में हैं.

Kisan Aandolan go sonipat

घग्गर नदी पर बनाया सीमेंट गार्डर

किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर घग्गर नदी पर बने पुल को सीमेंट गार्डर और कंटीले तारों से बैरिकेडिंग कर दी है. इसे तोड़ने के लिए किसान जेसीबी, हाइड्रोलिक क्रेन और बुलेट प्रूफ पोकलेन मशीन भी साथ लेकर आए हैं.

किसानों द्वारा आज ट्रैक्टरों को लाइन में खड़ा किया जाएगा. शंभू बॉर्डर पर करीब 1,200 ट्रैक्टर और खनौरी बॉर्डर पर 800 ट्रैक्टर खड़े हैं. इनकी संख्या बढ़ सकती है. बता दें कि आंदोलन का आज 9वां दिन है. 8 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में अब तक अलग- अलग कारणों से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 2 किसान और 2 पुलिस सब- इंस्पेक्टर शामिल हैं.

पुलिस के बीच नाकाबंदी को लेकर हुई झड़प

इससे पहले मंगलवार देर रात पंजाब से शंभू बॉर्डर की ओर भारी मशीनरी लेकर आ रहे किसानों और पुलिस के बीच नाकाबंदी को लेकर झड़प हो गई. इसमें शंभू थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क और मोहाली के एसपी जगविंदर सिंह चीमा घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!