हरियाणा की बेटियों को सरकार का बड़ा तोहफा, अब मिलेगी सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा

चंड़ीगढ़ | देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा है, लेकिन अब हरियाणा में भी स्कूल-कॉलेज जाने वाली बेटिया रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. हालांकि, इससे पहले पढ़ने वाली बेटियों के लिए बस पास की सुविधा थी पर अब सरकार ने हरियाणा रोडवेज में महिलाओं और बेटियों को बड़ा तोहफा देते हुए मुफ्त बस सेवा शुरू की है.

SCHOOL BUS 2

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में स्कूलों, कॉलेजों और आईआईटी में पढ़ने वाली छात्राओं को हरियाणा रोडवेज पर मुफ्त यात्रा की सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास और औद्योगिक परीक्षण विभागों को छात्राओं के लिए यह सुविधा लागू करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तीनों विभाग पहले नोडल अधिकारी नियुक्त करें जो इस पूरी प्रक्रिया को संभालेंगे. ब्लॉक वाइज फुल टाइम टेबल बनाएं. इसके बाद, परिवहन विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर तीनों विभागों को इन शिक्षण संस्थानों में परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने छात्राओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा की सुविधा जल्द से जल्द शुरू करने के आदेश दिए हैं.

हरियाणा में मुफ्त बस सेवा पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि राज्य सरकार द्वारा छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए गए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान जारी संकल्प पत्र की करीब 40 फीसदी घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं बाकी पर भी काम चल रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने हरियाणा सरकार से परमिट प्राप्त बसों में शिक्षा प्राप्त करने वाली बेटियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!