हरियाणा बोर्ड का बड़ा फैसला, 2004 के बाद फेल होने वाले 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए गोल्डन चांस

चंडीगढ़ | हरियाणा में 2004 के बाद जो छात्र 10वी और 12वीं एक या एक से अधिक बार फेल हुए थे. उनके लिए अब गोल्डन मौका हरियाणा बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने कहा है कि 2004 के बाद एक या एक से अधिक विषय में फेल होने वाले सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी परीक्षार्थी छात्रों को विशेष अवसर दिया जा रहा है.

BSEH Haryana Board

बोर्ड ने ये दिए आदेश

बता दें कि हरियाणा बोर्ड द्वारा दिया जा रहा यह अवसर 2004 से 2017 तक हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं या 12वीं परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थी व हरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल के 2004 से सितंबर 2022 तक फेल हुए सभी असफल छात्रों के लिए लागू होता है. बोर्ड ने कहा है कि इस दौरान एक या एक से अधिक विषय में फेल होने वाले सभी छात्रों को दया के अवसर के तहत बीएचईएच की वार्षिक परीक्षा में 2023 में आवेदन करने का मौका दिया गया है .

ये रहेगा शुल्क

हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस विशेष योजना के तहत बोर्ड परीक्षा 2023 में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा ओपन स्कूल एग्जामिनेशन के लिए 5,000 रूपये के निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी परीक्षा 2023 के www.bseh.org.in आवेदन दे सकते हैं.

परीक्षार्थियों के लिए ये रहेगा पाठ्यक्रम

हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक, इस विशेष योजना के तहत 19 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक आवेदन फॉर्म भरे जा सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि परीक्षा पाठ्यक्रम 2023 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के समान ही रहेगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!