हरियाणा में सोशल मीडिया पर कर सकेंगे टूटी सड़कों की शिकायत, PWD ने फील्ड आफिसर्स की X आईडी की जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री बने डॉ. बनवारी लाल ने सूबे की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करने के आदेश जारी कर दिए हैं. टूटी सड़कें और जर्जर भवनों की शिकायत अब सोशल मीडिया पर की जा सकेगी. इस संबंध में PWD (B&R) विभाग ने अपने फील्ड अधिकारियों की X आईडी जारी की है.

Road Sadak

इन आईडी पर जनता सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायतें सीधे संबंधित फील्ड आफिसर को टैग कर दर्ज कर सकेंगे. इसके साथ ही, मोबाइल नंबर पर शिकायत का अपडेट भी ले सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार की इस पहल से लोगों को सरकारी दफ्तरों की भागदौड़ करने से छुटकारा मिलेगा.

बता दें कि लोक निर्माण विभाग (B&R) और लोक निर्माण विभाग (भवन) हरियाणा सरकार की प्रमुख एजेंसी है, जो सड़क, पुल, आरओबी, फ्लाईओवर और भवन जैसी सरकारी संपत्तियों की योजना, डिजाइन, निर्माण और रखरखाव करती है.

पैच वर्क का काम शुरू

वहीं, बारिश की वजह से शहरों में टूटी हुई सड़कों पर पैच वर्क का काम शुरू कर दिया गया है. ग्रामीण इलाकों में गढ्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों की मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी. विभागीय मंत्री डॉ बनवारी लाल ने खुद इसका संज्ञान लिया है और लोगों की सहुलियत का ख्याल रखते हुए सूबे की सड़कों की मरम्मत के आदेश जारी किए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!