हरियाणा BJP की कैबिनेट विस्तार पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, कांग्रेस विधायक ने की थी शिकायत

चंडीगढ़ | हरियाणा में BJP सरकार की कैबिनेट विस्तार को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. दरअसल, कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी कि आचार संहिता में कैबिनेट का विस्तार करना कानून की उल्लंघना है. इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. इसपर चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है.

CM Nayab Saini Meeting

विधायक ने शिकायत में कही ये बात

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने केंद्र और राज्य चुनाव आयोग को भेजी अपनी शिकायत में कहा था कि आदर्श आचार संहिता में नई नियुक्तियों पर पूरी तरह से रोक है. इसके बावजूद कैबिनेट में नियुक्तियां की गई हैं. इसका असर चुनाव पर पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए.

सीईओ ने दर्ज कराया मुकदमा

बता दें कि कांग्रेस विधायक की यह शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने दर्ज की है. अब इस बारे में राज्य सरकार से भी जवाब मांगा गया है. यह पत्र सहायक विद्युत अधिकारी ने मुख्य सचिव हरियाणा टीवीएसएन प्रसाद को भेजा है. वहीं, कैबिनेट विस्तार से पहले अनुराग अग्रवाल ने भी एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर ऐसी कोई शिकायत आती है तो वह इसे केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजेंगे.

आचार संहिता के दौरान कैबिनेट विस्तार में कोई बाधा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा एक मंत्री को शपथ न दिलाने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आचार संहिता में मंत्री के शपथ लेने पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी. जुलाई 1999 में आचार संहिता के दौरान पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के मंत्रिमंडल का भी विस्तार किया गया था. ऐसे में मुश्किल ही है कि प्रदेश की नई सरकार की मुश्किलें बढ़ेंगी क्योंकि ऐसा 2 बार पहले ही हो चुका है- हेमंत कुमार, कानून विश्लेषक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!