हरियाणा सरकार की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, DA में 4 फीसदी का इजाफा

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% का इजाफा कर दिया है. सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों का डीए 38% से बढ़कर 42% हो गया है. कर्मचारियों को इस फैसले का लाभ 1 जनवरी, 2023 से मिलेगा.

Rupees Money

ACS ने जारी किया लेटर

अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS-वित्त) अनुराग रस्तोगी ने DA बढ़ोत्तरी का लेटर जारी किया है. इसके अनुसार 1 जनवरी 2023 से डीए को मूल वेतन के मौजूदा 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया है. बढ़े हुए डीए का एरियर भुगतान 1 जनवरी 2023 से किया जाएगा.

सरकार के हजारों कर्मचारियों को राहत

लंबे समय से मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी की राह जोह रहे हजारों कर्मचारियों को सरकार के इस फैसले से राहत पहुंची है. वर्तमान में प्रदेश सरकार के अधीन 2 लाख 62 हजार 849 कर्मचारी कार्यरत हैं. इन पदों पर तैनात कर्मचारियों को सरकार के इस नए आदेश का लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!