हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी भवनों का बढ़ाया किराया, अब हर महीने मिलेंगे इतने रूपए

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आंगनबाड़ी कर्मियों को एक और बड़ी राहत दी है. हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय व रिटायरमेंट पर मिलने वाली सम्मान- राशि में बढ़ोतरी की सौगात देने वाली प्रदेश की मनोहर सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है.

aanganwadi

सीएम मनोहर लाल ने आंगनबाड़ी कर्मियों को एक और राहत देते हुए निजी परिसरों में चल रहे आंगनबाड़ी भवनों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाडियों के निजी भवन का किराया न्यूनतम 200 रूपए से बढ़ाकर 1 हजार रूपए और शहरी क्षेत्रों की आंगनबाडियों का 1,500 रूपए से बढ़ाकर 2 हजार रूपए करने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे अधिक किराए की मांग पर पहले किसी सक्षम एजेंसी द्वारा मूल्यांकन करवाया जाएगा और फिर सही पाए जाने पर ही उसका भुगतान किया जाएगा. इससे पहले सूबे में आंगनबाड़ी भवनों का किराया बेहद कम था, जिससे आंगनबाड़ी के लिए भवन मिलने मुश्किल होते थे. ऐसे हालात में आंगनबाड़ी कर्मी अपने घरों या जर्जर भवनों में आंगनबाड़ी संचालित करने को मजबूर थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!