हरियाणा में हैफेड द्वारा खरीद शुरू करने पर आसमान छूने लगा धान का भाव, यहां देखें ताजा रेट

करनाल | हरियाणा में धान उत्पादक किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बासमती धान की प्राइवेट खरीद में हैफेड की एंट्री ने भले ही निर्यातकों की बैचेनी बढ़ा दी है लेकिन इसका किसानों को सीधा फायदा हो रहा है. हैफेड द्वारा खरीद शुरू करने पर चावल कारोबारियों के मनमाने भाव से छुटकारा मिल रहा है तो वहीं किसानों को मंडियों में इंतजार नहीं करना पड़ रहा है.

fotojet 16

भाव में खासी तेजी

हैफेड द्वारा मंडियों में धान खरीद शुरू करने का असर भाव पर स्पष्ट नजर भी आ रहा है. बासमती (CSR- 30) का भाव 6 हजार से 6,500 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. पिछले साल भी जब हैफेड खरीद के लिए उतरी थी तो किसानों को 6,500 रूपए प्रति क्विंटल तक का भाव मिला था और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

हैफेड करनाल के जिला प्रबंधक उधम सिंह ने बताया कि CSR- 30, 1121, 1718, PV- 01 और 1401 किस्म का धान खरीदा जा रहा है. हैफेड द्वारा बासमती की खरीद को और अधिक गंभीरता से लिया गया है, इस कारण और बेहतर खरीद की जाएगी. जिसके चलते किसानों को इस साल भी अच्छे भाव मिलने की प्रबल संभावना है.

जितना कंपटीशन उतना ही किसानों को फायदा

तरावड़ी राइस मिलर्स एंड डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश बंसल ने बताया कि बाजार में जितना कंपटीशन बढ़ेगा, भाव में उसी हिसाब से बढ़ोतरी दर्ज होगी. बासमती धान पर MSP तो लागू हैं नहीं तो प्राइवेट बोली पर भाव कितना भी ऊंचा जा सकता है.

हैफेड की एंट्री से भाव में तेजी

नई पंचायत अनाज मंडी एसोसिएशन के उप प्रधान राज कुमार सिंगला ने बताया कि हैफेड द्वारा मंडियों में खरीद के लिए उतरने से भाव में खासी तेजी देखने को मिल रही है. CSR- 30 का भाव 6 हजार से बढ़कर 6,500 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. वहीं, 1509 किस्म का भाव 3,200 से 3,500- 3,600 रूपए प्रति क्विंटल तक हो गया है जबकि 1718 किस्म का धान 4,200 से बढ़कर 4,500 और 1121 धान 4,400 से बढ़कर 4,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. उन्होंने बताया कि किसानों को बारीक धान का पिछले साल की अपेक्षा इस बार 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल अधिक भाव मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!