हरियाणा रोडवेज बेड़े में शामिल होगी किलोमीटर स्कीम वाली 500 नई बसें, कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में रोडवेज के बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली 500 नई बसों को शामिल किया जाएगा. फिलहाल, रोड़वेज के बेड़े में साढ़े 3 हजार बसें है और इन बसों के शामिल होने पर यह आंकड़ा बढ़कर 4 हजार हो जाएगा. इस संबंध में हरियाणा राज्य परिवहन निदेशक की ओर से सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर बसों की आवश्यकता की जानकारी मांगी गई है.

fotojet 7

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निदेशक की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि रोड़वेज के बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 500 नई बसें शामिल की जाएगी. जिला प्रबंधक डीजल, इलेक्ट्रिक और CNG श्रेणी में से कौन सी बस की आवश्यकता है, इसकी सूचना मुख्यालय को देंगे. इसके लिए बाकायदा प्रोफार्मा जारी किया गया है, जिसमें महाप्रबंधक को रूट का नाम, बस श्रेणी और टिप्पणी लिखकर भेजनी होगी.

रोड़वेज कर्मियों ने विरोध का किया ऐलान

रोड़वेज बेड़े में किलोमीटर स्कीम वाली बसें शामिल करने पर रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने 26 नवंबर को करनाल में विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ कई बार बातचीत हो चुकी है लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है. अब हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा 26 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा तो वहीं 28 दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल की चेतावनी दी गई है.

ये हैं प्रमुख मांगे

उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांग 265 रूटों पर नए परमिटों को रद्द करवाने के साथ चालक- परिचालक और कर्मशाला के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करवाना, ड्राइवरों के लिए अड्डा इंचार्ज का नया पद बनाकर प्रमोशन करना, जोखिम भरी ड्यूटी वाले कर्मियों को 5 हजार जोखिम भत्ता देने सहित 16 प्रमुख मांगे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!