हरियाणा में अब घर बैठे ठीक करें फैमिली आईडी की गड़बड़ियां, सरकार ने लांच किया पोर्टल

चंडीगढ़ | फैमिली आईडी (PPP) में किसी तरह की त्रुटि या अपडेट कराने को लेकर परेशानी झेल रहे आमजन के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. PPP में जन्मतिथि से लेकर अन्य अपडेट सहित वोटर कार्ड की गलतियां भी आप घर बैठे दुरस्त कर सकेंगे. प्रदेश सरकार ने सिटिजन डेटा वेरिफिकेशन पोर्टल शुरू कर दिया है.

FAMILY ID

इसके लिए सबसे पहले hrygeneralverify.hppa.in पोर्टल पर जाकर उसमें मांगी गई जानकारी देकर गड़बड़ियों को ठीक किया जा सकेगा. इसमें PPP में जन्मतिथि के अलावा वोटर कार्ड को भी अपडेट करने की सुविधा दी गई है. खासकर बुजुर्गों को जन्मतिथि को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही थी. ऐसे में इस पोर्टल की शुरुआत से सभी को राहत पहुंचेगी.

ये रहेगा प्रोसेस

परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी एवं एडीसी आनंद शर्मा ने बताया कि सरकार के पोर्टल पर hrygeneralverify.hppa.in क्लिक करना होगा. पेज खुलने पर वेरिफिकेशन टाइप का ऑप्शन आएगा. उस पर क्लिक करने पर दो विकल्प खुलेंगे, पहला जन्मतिथि और दूसरा वोटर आईडी. दोनों में जो ठीक कराना हो उस पर क्लिक करें. अब नीचे के कॉलम में PPP नंबर डालें.

इसके बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. ओटीपी वेरिफाई होने के बाद जन्मतिथि या वोटर आईडी की गलतियों को ठीक करना होगा. साथ ही, उससे संबंधित कागजात अपलोड करने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!