किसानों को गेहूं का मिलेगा पूरा MSP रेट, अब वैल्यू कट का हरियाणा सरकार करेगी भुगतान

चंडीगढ़ | हरियाणा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की दोहरी मार के बाद केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर लागू किए गए नए नियमों से परेशानी में दिख रहे किसानों को खट्टर सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है. MSP पर गेहूं खरीद में वैल्यू कट को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को सीएम मनोहर लाल ने साफ करते हुए कहा है कि वैल्यू कट के नाम पर किसानों की कोई राशि नहीं काटी जाएगी.

FotoJet 97 compressed

सिर्फ रिकार्ड में होगी दर्ज

किसानों को MSP के आधार पर पूरी राशि का भुगतान किया जाएगा. वैल्यू कट की जानकारी केवल रिकार्ड के तौर पर J फॉर्म में दर्ज की जाएगी. इसी के आधार पर सरकार एजेंसी को वैल्यू कट का भुगतान करेगी. उन्होंने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने वैल्यू कट हटवाने के लिए केन्द्र को पत्र लिखा है और जब तक केन्द्र सरकार कोई फैसला नहीं लेती है, किसानों के वैल्यू कट का भुगतान प्रदेश सरकार करेगी- पंकज कुमार, आयुक्त, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग

सीएम ने की थी घोषणा

गत दिनों सीएम मनोहर लाल ने मौखिक घोषणा करते हुए कहा था कि वैल्यू कट को लेकर किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार द्वारा इसका भुगतान किया जाएगा और किसानों को पूरा MSP मिलेगा लेकिन इस बारे में विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं होने की वजह से फील्ड में तैनात अधिकारियों को भी वैल्यू कट के भुगतान को लेकर पूरी जानकारी नहीं थी.

यह भी देखे : आज का मंडी भाव

इसी असमंजस में किसान भी थे. वहीं, किसानों के साथ आढ़तियों के मन में भी सवाल खड़ा हो रहा था कि अभी यही नहीं पता है कि वैल्यू कट का पैसा सरकार उनके खाते में सीधे राशि डालेगी या खरीद एजेंसी पूरा भुगतान करेगी.

MSP खरीद पर केन्द्र ने लगाई थी शर्तें

बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं की फसल की सरकारी खरीद को लेकर केंद्र सरकार ने वैल्यू कट की शर्त लगाई थी. इसमें 80 प्रतिशत तक बदरंग गेहूं और 6 से अधिक तथा 18 प्रतिशत तक टूटे गेहूं की वैल्यू कट के साथ खरीद की जा सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!