हरियाणा सरकार की बड़ी पहल, अब छात्राओं को करवाया जाएगा एजुकेशनल टूर; ऐसे किया जाएगा चयन

चंडीगढ़ | हरियाणा राजकीय विद्यालयों की कक्षा 7वीं से लेकर 9वीं में पढने वाली छात्राओं को कुरूक्षेत्र के साइंस म्यूजियम और धार्मिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा. जिसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी 22 जिलों के डीईओ और डीईईओ को पत्र जारी कर छात्राओं का निर्धारित मानदंड अनुसार चयन कर लिस्ट भेजने के लिए कहा गया है.

Student Balika Manch School

इन छात्राओं को मिलेगी प्राथमिकता

शैक्षणिक भ्रमण के लिए 22 जिलों को दूरी के आधार पर दो ग्रुपों में बांटा गया है. जिनका टूर कार्यक्रम भी अलग- अलग दिन रहेगा. साथ ही, वहां पर ठहरने के दिन भी अलग- अलग ही होंगे. इसमें 70 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाली छात्राओं का चयन किया जाएगा लेकिन इसमें भी प्राथमिकता उन छात्राओं को दी जाएगी, जिनको पहले कभी अपने जिले से बाहर जाने का अवसर नहीं मिला हो. हर जिले से तीनों कक्षाओं में 100- 100 छात्राओं का चयन होना है. इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए राशि भी जारी की गई है.

ऐसे किया जाएगा छात्राओं का चयन

छात्राओं के चयन के लिए 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने का मानदंड रखा गया है. उन छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिन छात्राओं को पहले कभी अपने जिले से बाहर जाने का अवसर नहीं मिला है. छात्राओं के चयन करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी में डीएसएस, डीएमएस व एफएलएन कोर्डीनेटर रहेंगे. इसमें हर जिले से कक्षा 7 में 100, 8वीं में 100 और 9वीं में 100 छात्राओं का चयन होगा. साथ ही, प्रत्येक जिले से प्रति 10 छात्राओं पर एक महिला अध्यापिका को प्राथमिकता दी जाएगी.

अभिभावकों से लेना होगा सहमति पत्र

इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए अभिभावकों से भ्रमण पर जाने वाली छात्राओं का सहमति पत्र भी लेना होगा. उनसे मेडिकल संबंधित जानकारी भी प्राप्त करनी होगी. इसके अलावा, छात्राओं को विद्यालय का पहचान पत्र व अन्य जरूरी दैनिक प्रयोग की चीजें तथा कोई छात्रा किसी प्रकार की दवाई लेती हैं तो वह भी साथ लेकर जानी होगी.

जिलों के बनाए दो ग्रुप

ग्रुप 1: इसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, पलवल, मेवात व गुरुग्राम रहेगा. इनके टूर का समय 3 दिन रखा गया है.

ग्रुप 2: इसमें जींद, रोहतक, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, कैथल, यमुनानगर, पंचकुला व अंबाला शामिल हैं. इनका वहां ठहरने का समय 2 दिन रहेगा.

सभी स्कूलों से छात्राओं की सूची मांगी: बीईओ

शिक्षा निदेशालय के पत्र के अनुसार, शैक्षणिक भ्रमण के लिए सभी स्कूलों से छात्राओं की सूची मांगी गई है. स्कूलों से चयन की लिस्ट आते ही वह डीईओ के माध्यम से विभाग को भेज दी जाएगी. अभी यह शैक्षणिक भ्रमण कब जाएगा, इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है- राजकुमार जलवा, बोईओ, जाटूसाना खंड, रेवाड़ी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!