हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी अब गांवों में भी होगी सक्रिय, दी जाएगी CPR का ट्रेनिंग

चंडीगढ़ | हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी अब गांवों में अपनी गतिविधियां बढ़ाएगी. इसके लिए 1 जुलाई से 9 सितंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में सीपीआर (फर्स्ट एड) का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसकी रूपरेखा शुक्रवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में तय की गई.

Red Cross Socity

चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

प्रदेश महासचिव ने रेडक्रॉस की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला सचिवों को रेडक्रॉस की गतिविधियों को सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने और आम लोगों को सेवा कार्यों में शामिल करने के निर्देश दिए. जूनियर रेडक्रॉस, यूथ रेडक्रॉस, प्राथमिक चिकित्सा एवं घर पर देखभाल का प्रशिक्षण, टीबी की रोकथाम, एचआईवी एड्स, स्वास्थ्य जांच, कुष्ठ रोग एवं अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं.

संयुक्त सचिव ने कही ये बात

खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि गांव में आपदा के समय युवा तुरंत मदद कर सकें. साथ ही, रेडक्रॉस की गतिविधियों में कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अनुदान में भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए. संयुक्त सचिव अनिल जोशी ने कहा कि सभी सचिव अपने जिले की सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर गतिविधियों को बढ़ाएं और रेडक्रास को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने का कार्य करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!