हरियाणा में फिर बिगड़ी आबोहवा, जानिए सबसे प्रदूषित जिलों का एक्यूआई

चंडीगढ़ | हरियाणा में एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बढ़ने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में एक्यूआई का स्तर हानिकारक स्थिति में पहुंच गया है. आपको बता दें कि हरियाणा में एक बार फिर से वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों का एक्यूआई 300 से ज्यादा हो गया है. जो कि खराब श्रेणी मानी जाती है. हरियाणा में पंचकूला को छोड़कर बाकी सभी जिलों की हवा काफी खराब है. वहीं फरीदाबाद जिले की बात करें तो यहां  एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर जा पहुंचा है. हिसार जिले में भी वायु प्रदूषण काफी खराब स्थिति में है. इसके अतिरिक्त बाकी सभी जिलों में वायु प्रदूषण खराब या बेहद खराब श्रेणी में है.

PRDUSHAN

हरियाणा में अधिकतर जिलों में वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में है. वही हरियाणा के कुछ जिलों में प्रदूषण का स्तर कम भी हुआ है. जिनमें जींद, कैथल, रोहतक तथा सोनीपत शामिल है. इन जिलों में बीते 24 घंटे में एक्यूआई के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा के बाकी जिलों में बीते 24 घंटे में एक्यूआई का स्तर बढ़ता हुआ दर्ज किया गया है. वायु प्रदूषण के मामले में पंचकूला हरियाणा का एकमात्र ऐसा जिला है जिसमें एक्यूआई का स्तर मध्य श्रेणी में है.

रात के तापमान में गिरावट

हरियाणा में पश्चिमी व उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण रात्रि के समय तापमान में गिरावट बनी हुई है. जिसके कारण सभी जिलों में रात के समय ठंड बढ़ गई है. वही हिसार में रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. यह तापमान सामान्य तापमान से 5 डिग्री कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार तक मौसम खुश्क बना रह सकता है.

जानिए एक्यूआई के स्तर के बारे में

एक्यूआई के स्तर की गणना में अलग-अलग एक्यूआई की तुलना वायु प्रदूषण की भिन्न-भिन्न स्थिति से होती है. जिसमें 0 से 5 अच्छी, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बेहद खराब श्रेणी, 401 से 500 खतरनाक, 500 से ऊपर आपातकाल.

हरियाणा के प्रमुख शहरों का एक्यूआई

हरियाणा के प्रमुख जिलों तथा शहरों में जानिए प्रदूषण के हालात  एक्यूआई के माध्यम से हिसार में 376, अंबाला में 270, बहादुरगढ़ में 362, बल्लभगढ़ में 296, भिवानी में 263, चरखी दादरी में 331, धारूहेड़ा में 334, फतेहाबाद में 264, फरीदाबाद में 407, गुरुग्राम में 356, जींद में 311, कैथल में 284, करनाल में 277, कुरुक्षेत्र में 292, मानेसर में 358, पलवल में 239, पंचकूला में 113 पानीपत में 214, नारनौल में 240, रोहतक में 334 सोनीपत में 272 और यमुनानगर में 316. इस प्रकार बीते 24 घंटे में हरियाणा के प्रमुख शहरों में एक्यूआई का स्तर बढ़ता हुआ दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!