हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को PPP से जाएगा जोड़ा, जानिए पूरी खबर

चंडीगढ़ | आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा. हरियाणा में 25.85 लाख परिवारों का सत्यापित डेटा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के पास उपलब्ध है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले दिन समीक्षा बैठक में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2011 की जनगणना के सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों के आधार पर आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 15.50 लाख परिवार है.

FAMILY ID

नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा पीपीपी में पंजीकृत 25.85 लाख परिवारों का सत्यापित डाटा हरियाणा सरकार के पास उपलब्ध है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने राज्य सरकार को आयुष्मान कार्ड पर अपना लोगो लगाने की अनुमति दे दी है.

आयुष्मान योजना में 519 निजी व 174 सिविल अस्पताल शामिल

आयुष्मान अस्पताल में 519 निजी और 174 सिविल अस्पतालों को शामिल किया गया है. इसी तरह 28 लाख 78 हजार 429 कार्ड जारी किए जा चुके हैं. अब तक नौ लाख 33 हजार 489 आयुष्मान परिवारों की पहचान की जा चुकी है और लगभग 539 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया जा चुका है. राज्य सरकार की ओर से आयुष्मान योजना के प्रीमियम के तौर पर 186 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

इन्हें आयुष्मान योजना में शामिल किया गया

हरियाणा द्वारा आयुष्मान योजना में आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, विमुक्त घुमंतू जाति, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में शामिल लाभार्थी, भवन निर्माण श्रमिक बोर्ड के तहत पंजीकृत कार्यकर्ता, चौकीदार, नंबरदार, आजाद हिंद फौज के सैनिकों के आश्रित, द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों के आश्रित सरकार आपातकाल के दौरान जेल में बंद परिवारों, हिंदी आंदोलन, मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को शामिल करने का प्रस्ताव है.

इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत दिव्यांगों को तीन लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विशेष शिविर लगाकर कार्ड वितरण का कार्य जल्द से जल्द किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!