Haryana School Timing: हरियाणा में बदला स्कूलों का समय, यहाँ जानें क्या है नया शेड्यूल

चंडीगढ़, Haryana School Timing | हरियाणा सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने सर्दी के मौसम को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया है. नया शेड्यूल 1 दिसंबर से लागू होगा. शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं. आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि जो स्कूल आदेश की अवहेलना करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

School Holiday

नया टाइम- टेबल

नए आदेशानुसार अब एकल स्कूलों में एक दिसंबर से सुबह साढ़े 9 से दोपहर 3:30 बजे तक पढ़ाई होगी. जबकि डबल शिफ्ट के स्कूलों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 7:55 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12:40 से शाम 05:15 बजे तक रहेगा.

इसलिए बदला गया टाइम- टेबल 

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. जैसे- जैसे सर्दी बढ़ेगी, धुंध का प्रकोप भी देखने को मिलेगा. ऐसे में खासकर छोटे बच्चों को सुबह के समय में स्कूल जाने में कोई परेशानी न हो, इसलिए टाइम- टेबल बदला गया है. इससे पहले हरियाणा में स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!