हरियाणा: कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों के कॉन्ट्रैक्ट में हुई वृद्धि, 1 साल के लिए बढ़ाया गया समय

चंडीगढ | हरियाणा में सरकारी स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट पर लगे 4,200 कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों का अनुबंध एक साल के लिए फिर से बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही, इन शिक्षकों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के अधीन किया जाएगा. कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन और कंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर एसोसिएशन ने एक साल का अनुबंध बढ़ाने के फैसलेपर खुशी जाहिर की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ऐसी पंचायतों और पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत, सरकार का बड़ा ऐलान

Computer Lab

पिछले 13 सालों से दे रहे सेवाएं

कंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर के प्रदेशाध्यक्ष कमरजीत संधू ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पिछले 13 वर्षों से अनुबंध पर लगे कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायक बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने वेतन में बढ़ोतरी न होने पर रोष जताते हुए कहा कि कंप्यूटर लैब सहायकों को 12 हजार और कंप्यूटर शिक्षकों को 18 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है, जिससे परिवार का गुजारा चलाना कठिन है. कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बलराम धीमान ने कहा कि सरकार को स्थाई पालिसी बनाकर भविष्य सेफ करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

कर्मचारियों को मिली 1 साल की एक्सटेंशन

संघ योग्यता अनुसार, सम्मानजनक वेतन व अन्य कर्मचारियों की भांति सुविधाएं पाने के लिए उच्च न्यायालय के पास जाएगा. वहीं, हरियाणा बिजली प्रसारण निगम में C और D ग्रुप पदों पर अनुबंध आधार पर लगे 2,350 कर्मचारियों को भी एक साल की एक्सटेंशन दी गई है. कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों की तर्ज पर बिजली कर्मचारी भी अगले साल 31 मार्च तक सेवाएं प्रदान करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit