HTET परीक्षा में इन निर्देशों का करना होगा पालन, गलती करने पर परीक्षा से रह सकते हैं वंचित

चंडीगढ़ | हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (HTET) के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. 3 और 4 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर 26 नवंबर को जारी कर दिए गए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एडमिट कार्ड पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण दिशा- निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ ले और परीक्षा के दौरान उनकी पालना करना सुनिश्चित करें.

HTET

कब होगी कौनसी परीक्षा

HTET 2022 के तहत लेवल-3 PGT परीक्षा 3 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. इसके बाद लेवल-2 की TGT परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक होगा जबकि लेवल-1 PRT के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा.

HTET Exam 2022 के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के समय रजिस्टर्ड करवाएं गए फोटोयुक्त पहचान- पत्र, जिसका वर्णन एडमिट कार्ड पर भी है को मूल रूप से परीक्षा सेंटर पर पहचान हेतु साथ लेकर जाना अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि परीक्षा सेंटर में एंट्री के समय मेटल डिटेक्टर से तलाशी और बायोमेट्रिक डाटा कैप्चरिंग समेत अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें.

अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड पर रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड किया गया रंगीन फोटो लगाकर व गैजेट्स ऑफिसर से सत्यापित करवाकर परीक्षा सेंटर पर ले जाना अनिवार्य होगा. वहीं महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र, बिंदी व सिंदुर लगाने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा धार्मिक प्रतीक चिह्नों को भी साथ ले जा सकते हैं.

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

परीक्षा सेंटर के अंदर कैमरा, घड़ी, मोबाइल फोन, Blootooth, ईयरफोन, कैलकुलेटर, इलैक्ट्रोनिक गैजेट्स, हैल्थ बैंड, प्लास्टिक पाउच, कोरा या मुद्रित कागज इत्यादि लेकर जाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी. शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को स्पष्ट कहा गया है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!