मुख्यमंत्री ने पर्यावरण के लिए किन योजनाओं का किया ऐलान, जानिए

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा को कई योजनाओं की सौगात दी है. राज्य को हरियाली व प्राकृतिक ऑक्सीजन की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री हरियाणा (CMO Haryana) के ट्विटर हैंडल से यह महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. इस सूचना के तहत एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें ‘हरियाणा को मिली हरियाली व प्राकृतिक ऑक्सीजन की सौगात’ लिखते हुए छह बड़ी योजनाओं का किया गया है.

Haryana CM Press Conference

मुख्यमंत्री द्वारा हरियाली व प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिए निम्न योजनाओं का ऐलान किया गया है. पहली योजना के तहत मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि 1 साल के भीतर तीन करोड़ पौधे हरियाणा में लगाए जाएंगे. दूसरी योजना के तहत हरियाणा के प्रत्येक गांव में ‘पंचवटी’ के नाम से पौधारोपण करने की बात की गई है. तीसरी योजना के तहत ऐलान किया गया है कि पंचायत की 8 लाख एकड़ भूमि के 10% भाग में पौधारोपण होगा.

अपनी चौथी योजना के तहत मुख्यमंत्री ने ‘प्राण देवता पेंशन’ योजना की भी शुरुआत की है. इस योजना के तहत 75 साल से ऊपर के वृक्ष के रखरखाव के लिए प्रत्येक वर्ष ₹2500 खर्च किए जाएंगे. अगली योजना का नाम ‘ऑक्सी वन’ है, इस योजना के तहत हरियाणा के सभी शहरों में 5 से 100 एकड़ तक की भूमि पर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. सीएम द्वारा दी गई सौगातों में किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि का भी जिक्र किया गया है, इसके तहत एग्रो फॉरेस्ट्री करने वाले किसानों को 3 वर्ष तक ₹10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए लाए गए योजनाएं महत्वपूर्ण है. इस बार की पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली थी जिसके तहत पेड़ पौधों को लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था. कहीं ना कहीं हरियाणा के सीएम द्वारा उठाए गए इन कदमों में पर्यावरण की बहाली ही मूल लक्ष्य दिख रहा है. पर्यावरण की बहाली सीधे तौर पर पेड़-पौधों से ही जुड़ी हुई है और सीएम द्वारा दी गई इन सौगात में हरियाणा को हरा-भरा बनाने का लक्ष्य तो है ही साथ में किसानों को प्रोत्साहन करने का भी प्रयास है. अगर ये सभी योजनाएं कागज के पन्नों से धरातल तक पहुंचती है तो हरियाणा की लोगों के लिए यह सौगात बनकर ही सामने आएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!