हरियाणा में PPP को लेकर मिली 84.34 लाख शिकायतें, CM खट्टर ने विधानसभा में दिए ये जवाब

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र को एक अनूठी योजना बताया है. विधानसभा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि कोई नागरिक पीपीपी में दर्ज किसी भी विवरण को गलत या सही करने के लिए आवेदन करता है, तो उसे 30 दिनों के भीतर ठीक कर दिया जाता है. परिवार पहचान पत्र (PPP) में नागरिकों द्वारा स्व- घोषित डेटा दर्ज किया जाता था, जिसके बाद आवश्यकता के अनुसार परिवर्तन किया जाता था.

FAMILY ID

जानकारी देते हुए बताया गया कि सुधार मॉड्यूल के तहत 84,34,961 शिकायतें प्राप्त हुईं. ये शिकायतें एक परिवार से 2- 2 या 3- 3 भी हो सकती हैं. टिकटिंग मॉड्यूल और सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 2,82,000 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2,63,852 का समाधान किया जा चुका है. इसके अलावा, नागरिकों को किसी भी सेवा का लाभ उठाने में होने वाली समस्याओं के संबंध में 12,05,667 शिकायतें भी प्राप्त हुईं. इनमें से 11,40,690 को ठीक कर लिया गया है.

22 श्रेणियों में परिवर्तन के लिए हुई शिकायतें प्राप्त

सीएम ने बताया कि नागरिकों द्वारा नाम, पता, जीवनसाथी का नाम, जन्मतिथि, बैंक खाता, व्यवसाय, आय आदि जैसी लगभग 22 श्रेणियों में परिवर्तन के लिए शिकायतें प्राप्त हुई हैं. जन्मतिथि से संबंधित लगभग 5 लाख 4 हजार शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि आय वर्ग में बड़ा बदलाव आया है. आय के सत्यापन के लिए स्थानीय समिति, ब्लॉक स्तर पर क्षेत्रीय समिति और जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिनके सत्यापन के बाद ही आय में परिवर्तन किया जाता है. उन्होंने बताया कि 48,851 लोग ऐसे हैं जिनकी आय परिवार पहचान पत्र में कम दर्ज थी, लेकिन उन्होंने शिकायत की कि उनकी आय अधिक है. इसके बाद, उनकी आय बदल दी गई.

व्यवस्था कर दी गई है ठीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी जनता के बीच स्वीकार्य हो चुकी है, आज सभी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पीपीपी के माध्यम से ही दिया जा रहा है. पहले कुछ लोग गलत तरीके से सरकारी लाभ लेते थे, लेकिन हमने व्यवस्था ठीक कर दी है. राशन कार्ड, पेंशन आदि में व्यवस्था दुरुस्त की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!