HSSC: 4 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट की लिस्ट को लेकर बड़ी अपडेट

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों में ग्रुप सी के विभिन्न पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाना है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने साफ कर दिया है कि तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों के लिए सीईटी पास चार गुना अभ्यर्थियों को ही स्क्रीनिंग टेस्ट प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. यह मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है. हाईकोर्ट ने याचिका पर सरकार को नोटिस जारी किया है और कमीशन को आदेश दिए है कि याचिकाकर्ताओं को कौशल व लिखित परीक्षा में शामिल किया जाए.

HIGH COURT

याचिका में कही गई यह बाते

इस मामले में रोहतक निवासी देवेंद्र व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की और कहा कि हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी व डी के भर्ती के लिए सामान्य पात्रता (सीईटी) के माध्यम से भर्ती करने का फैसला किया था. इसके लिए पिछले साल परीक्षा आयोजित की गई थी और याची ने यह परीक्षा पास कर ली. ग्रुप सी में मेडिकल, इंजीनियर, तकनीकी व कुछ विशेष योग्यता के पद होते हैं लेकिन आयोग ने सीईटी के लिए कोई उचित पाठ्यक्रम तैयार नहीं किया, जिसका नुकसान तकनीकी पदों के अभ्यर्थियों को होगा.

याचिका के मुताबिक, कुछ दिन पहले HSSC के अध्यक्ष ने कहा था कि पदों की संख्या में केवल चार गुणा उम्मीदवारों को ही कौशल लिखित परीक्षा में शामिल किया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि आयोग का यह निर्णय अनुचित, असंवैधानिक और गैर जिम्मेदार है.

योग्य अभ्यर्थियों के फोन पर जाएंगे मैसेज

4 गुना अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाने को लेकर आयोग ने कहा था कि उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी. लेकिन, अब आयोग का कहना है कि योग्य अभ्यर्थियों को सीधे उनके मोबाइल नंबर या फिर इमेल आईडी पर संदेश आएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 और 2 जुलाई को होने वाली 12 समूहों की स्क्रीनिंग परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया गया है. आयोग का कहना है कि परीक्षा के योग्य अभ्यर्थियों को मैसेज भेजे जाएंगे. इसके बाद, संबंधित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से 28 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएगा. यहाँ देखे CET एग्जाम का शेड्यूल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!