डेढ़ साल के बाद केतु करेंगे तुला राशि में प्रवेश, इन राशियों की खुलेगी किस्मत

ज्योतिष | केतु को छाया ग्रह माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह ग्रह हमेशा वक्री चाल ही चलता है. इसीलिए जब किसी भी व्यक्ति की कुंडली में केतु की स्थिति अशुभ होती है तो उस वजह से व्यक्ति को अपने जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. केतु हमेशा डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करता है. साल 2023 में यह छाया ग्रह 30 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करने वाला है. मौजूदा समय में केतु कन्या राशि में विराजमान है.

Jyotishi

ग्रहों के राशि परिवर्तन की प्रक्रिया को ही ग्रहों का गोचर कहा जाता है. केतु ग्रह के गोचर से चार राशि के जातकों को कई प्रकार का लाभ होगा. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही चार भाग्यशाली राशियों के बारे में बताएंगे.

इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे केतु

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर काफी फायदेमंद रहने वाला है. अब इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से काफी बढ़िया होगी, रुके हुए सभी कार्य अब पूरे होंगे. यदि आप पार्टनरशिप में काम करना चाहते हैं तो आपको विशेष लाभ होगा.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर अच्छे दिन लेकर आएगा. परिवार वालों के साथ इनके रिश्ते पहले से भी ज्यादा मजबूत होंगे, यदि आप इन दिनों प्रॉपर्टी में निवेश करने की प्लानिंग करेंगे तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. हर कार्य में आपको भाग्य का सहयोग मिलेगा.

धनु राशि: केतु के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को करियर में बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है. व्यापार में भी लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे है. जल्द ही, आपकी आय में वृद्धि हो सकती है. यदि आप किसी पुरानी बीमारी से ग्रस्त है तो अब आपको इस बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी बनी रहेगी.

मकर राशि: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केतु ग्रह के गोचर से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होता है. धन आगमन के भी योग बन रहे हैं, नौकरी पेशा करने वाले लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लिए भी आने वाला समय काफी अच्छा है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!