अब हरियाणा के सभी जिलो में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, यहाँ समझे स्मार्ट मीटर लगवाने का फायदा

चंडीगढ़ | हरियाणा के पांच जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की परियोजनाओं के अच्छे नतीजे आने के बाद सरकार ने अब इन्हें पूरे प्रदेश में लगाने का फैसला किया है. बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अब तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल और पंचकुला में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. अब जल्द ही पूरे प्रदेश में घरों में लगे पुराने बिजली मीटर बदले जाएंगे.

ELECTRONIC METER

होंगे यह फायदे

  • उपभोक्ता खुद मीटर को चालू और बंद कर सकेंगे.
  • अनावश्यक बिलों के आने पर रोक लगेगी.
  • अफसर दफ्तर में बैठे- बैठे ही मीटर के जरिए खर्च हो रही बिजली का पता लगा सकेंगे.
  • अब उन्हें घर- घर जाकर लोगों की रीडिंग चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बिना जुर्माना चुकाए बिजली कनेक्शन किए जांएगे रेगुलर

स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना 2023 के तहत अब उपभोक्ता अतिरिक्त लोड के लिए जुर्माना दिए बिना अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करा सकेंगे. बिजली निगम के चेयरमैन पीके दास ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिजली की बेहतर योजना के लिए खेतों में चल रहे अनाधिकृत आयरन को पंजीकृत करने की दिशा में कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना (वीडीएस) शुरू की गई है.

उपभोक्ताओं से कोई सेवा शुल्क नहीं लिया जाएगा और बिना किसी दंडात्मक शुल्क के लोड को नियमित किया जाएगा. इस योजना के तहत, लाभ प्राप्त करने के इच्छुक ट्यूबवेल उपभोक्ताओं को बिना किसी फॉर्म, शपथ पत्र आदि की औपचारिकता के यूएचबीवीएन पोर्टल पर आवेदन करके बिना किसी नियम और शर्तों के अपने ट्यूबवेल कनेक्शन की मोटरों के विस्तारित भार की घोषणा करनी होगी.

पानीपत में पावर प्लांट बंद

बिजली मंत्री के मुताबिक राज्य सरकार पानीपत में 800 मेगावाट का पावर प्लांट बंद करने जा रही है. पानीपत के एनसीआर में आने के कारण यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया कोयला आधारित बिजली संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया. अब इस प्लांट को झारखंड में शिफ्ट करने की बात चल रही है. लेकिन देखना होगा कि यह प्लांट यमुनानगर में लगेगा या नही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!