हरियाणा के इन 5 जिलों में नही बनेंगे CET परीक्षा केंद्र, 5 और 6 नवंबर को होगी परीक्षा

चंडीगढ़ | गौरतलब है कि लंबे वक्त से संशय में चल रहा हरियाणा CET अब आयोजित होने के लिए बिल्कुल तैयार है. हरियाणा के 5 जिलों में सबसे ज्यादा नकल होती है. इसी के चलते कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) करवा रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस कारण से इन जिलों में एग्जाम सेंटर बनाने से मना कर दिया है. इन जिलों में रोहतक, जींद, नूंह, दादरी और झज्जर शामिल हैं. वहीं, CM मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा है कि हमारी जांचों में भी इन जिलों में नकल होने के ज्यादा मामले देखें गए है.

EXAM CENTER

परीक्षा में होगी पूरी पारदर्शिता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 5 और 6 नवंबर को परीक्षा है. 2 शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा का परिणाम भी शीघ्र आएगा. उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने के अंदर ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा. CM मनोहर लाल खट्‌टर ने परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. CM ने परीक्षा का आयोजन कर रही एजेंसी को फुल प्रूफ तैयारियां करने को कहा है. साथ ही, हिदायत दी है कि एग्जाम में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगा.

उन्होंने NTA को डेली रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिए हैं. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. एचएसएससी की तरफ से कहा गया है कि एग्जाम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

2 नवंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड

अभ्यर्थी 2 नवंबर को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. साथ ही आज परीक्षा केंद्र भी अलॉट हो जायेंगे. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की तरफ से पहले सूचना दी गई थी कि रविवार को एडमिट कार्ड आएंगे लेकिन रविवार को देर रात तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुए. इसके बाद मैसेज वायरल होने लगा कि एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है, लेकिन HSSC ने स्पष्ट कर दिया है कि पपरीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी.

चंडीगढ़ समेत 17 जिलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

CET एग्जाम के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. CET परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए परिवहन की एडवांस बुकिंग की सुविधा की तैयारी है. इसके लिए मोबाइल एप और वेब पोर्टल भी बनाया गया है.

इस प्रकार रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित होगी. सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा. इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा. उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि वह परीक्षा के समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!