नवरात्रों के पहले ही दिन अंगूर के भाव ने लगाया शतक, जानें क्या है अन्य फलों का ताजा रेट?

चंडीगढ़ | 9 अप्रैल यानि आज मंगलवार से मां आदिशक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) की शुरुआत हो गई है. आज से माता रानी के श्रद्धालु फलाहार ग्रहण कर पूजा- अर्चना करेंगे. लेकिन, नवरात्र की शुरुआत के पहले ही दिन फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. फलों की कीमतें बीते कुछ दिनों की अपेक्षा दोगुना तक पहुंच गई है.

Fruits Fal

बता दें कि नवरात्रों के दिनों में फलों की डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाती है क्योंकि अधिकतर व्रत रखने वाले लोग फलों का ही सेवन करते हैं. वहीं, मंदिरों में भोग- प्रसाद चढ़ाने के लिए भी फलों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इन दिनों में फलों की कीमत में बढ़ोतरी हो जाती है.

दोगुना तक पहुंच गया भाव

बीते सप्ताह केला 30 से 40 रूपए प्रति दर्जन बिक रही था लेकिन आज केले का ताजा भाव 70 रूपए प्रति दर्जन हो गया है. वहीं, 80-100 रूपए प्रति किलो बिकने वाला सेब अब 150 से 180 रूपए प्रति किलो तक बिक रहा हैं. 30 रूपए प्रति किलो बिकने वाला संतरा 50 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

अंगूर के भाव ने लगाया सैकड़ा

बीते दिनों तक अंगूर 100 रूपए में ढाई किलो मिल रहा था लेकिन अब अंगूर का भाव 100 रूपए प्रति किलो हो चुका है. अनार का भाव 80 से बढ़कर 160 रूपए प्रति किलो हो गया है. पपीता 60 रूपए तो अमरूद 50 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.

आलू भी हुआ महंगा

सब्जी व्यापारी ने बताया कि दो दिन पहले तक आलू 70 रूपए में 5 किलो मिल रहा था लेकिन नवरात्र के पहले ही दिन भाव दोगुना हो गया है. अब 5 किलो आलू 150 रूपए में मिल रहा है. उन्होंने बताया कि व्रत के दौरान फलों की बिक्री और डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में फलों के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!