हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, वर्दी भत्ते के लिए खाते में आएगी इतनी राशि

चंडीगढ़ | हरियाणा रोडवेज के चालकों, परिचालकों और वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यालय ने इन कर्मियों को वर्दी भत्ता देने के लिए महाप्रबंधक को पत्र जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार, सत्र 2020-21 के लिए चालक व परिचालकों को 1,350 रुपये वर्दी भत्ता जारी किया गया है जो कर्मचारियों को इस वर्ष 31 मार्च से पहले दिया जाएगा.

Haryana Roadways Bus

बैंक खातों में सीधे आएगी वर्दी भत्ता

जींद डिपो के यातायात प्रबंधक वीरेंद्र पाल ने कहा कि कर्मचारियों को वर्दी भत्ता जारी करने के आदेश मिल चुके हैं. वर्दी भत्ता कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा. कर्मचारियों को ग्रीष्मकालीन वर्दी का भत्ता 31 मार्च से पहले दिया जाना है. शीतकालीन वर्दी के लिए अगले वित्तीय वर्ष में मुख्यालय द्वारा वर्दी भत्ता जारी किया जाएगा.

सर्दी में मिलने वाली गर्म वर्दी के लिए मुख्यालय द्वारा सत्र 2018-19 से लेकर 2021-22 तक का बजट अगले वित्त वर्ष के अनुसार, 1 अप्रैल के बाद कर्मचारियों को दिया जाएगा. मुख्यालय द्वारा कर्मचारियों को तीन वर्ष में एक बार शीतकालीन वर्दी का भत्ता दिया जाता है जबकि ग्रीष्मकालीन वर्दी के लिए साल में एक बार वर्दी भत्ता जारी किया जाता है.

इन्हें भी मिलता है वर्दी भत्ता

चालक एवं परिचालक के अलावा, कार्यशालाओं में कार्यरत स्टाफ सदस्यों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मुख्यालय द्वारा वर्दी भत्ता मिलता है. जींद डिपो में 300 से ज्यादा चालक व परिचालक व वर्कशॉप में 80 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं. कर्मचारियों के आधार कार्ड के आधार पर भत्ते की राशि सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी.

मुख्यालय द्वारा समय पर वर्दी भत्ता का भुगतान नहीं किये जाने के कारण कर्मचारियों को सादे कपड़ों में ड्यूटी पर आना पड़ रहा है. कई बार मुख्यालय की ओर से सादे कपड़ों में काम करने वाले कर्मचारियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए जाते हैं. ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यालय की ओर से कर्मचारियों को वर्दी भत्ता समय पर दिया जाए.

लंबे समय बाद मिल रहा है भत्ता

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप रंगा ने कहा कि लंबे समय के बाद मुख्यालय द्वारा कर्मचारियों को वर्दी भत्ता जारी किया गया है. इससे कर्मचारी खुश हैं लेकिन दो यूनिफॉर्म के लिए मुख्यालय द्वारा कर्मचारियों को दी जाने वाली राशि नाकाफी है. कर्मचारियों को दो वर्दी सिलवाने पर 1,350 रुपए तक वर्दी भत्ता मिलता है जो महंगाई के इस दौर में कम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!