बल्लभगढ़ एम्स से दिल्ली एम्स तक शुरू हुई बस सेवा, यहां जानें टाइम टेबल और किराया

फरीदाबाद | हरियाणा सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बीमारों और उनके परिचारकों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने बल्लभगढ़ एम्स से दिल्ली एम्स अस्पताल तक सिटी बस सेवा का भी उद्घाटन किया. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी खुद बस में सवार होकर हरी झंडी दिखाने के बाद दिल्ली एम्स जाने वाली बस में सफर किया.

pariwahan mantri

बिना टिकट बसों में ना करें सफर: शर्मा

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बस में बैठकर खुद पैसे देकर टिकट लिया. साथ ही, लोगों को संदेश दिया कि कोई भी बिना टिकट बसों में सफर न करे. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ बस स्टैंड से प्रतिदिन 2 बसें चलेंगी. एक बस सुबह 8 बजे और दूसरी बस सुबह 8:30 बजे दिल्ली एम्स अस्पताल के लिए रवाना होगी.

आगे उन्होंने कहा कि बस के एक तरफ का किराया 50 रुपये है और यह सिटी बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से सुबह बाटा फ्लाईओवर होते हुए एनआईटी बस स्टैंड और बीके चौक होते हुए दिल्ली एम्स के लिए रवाना होगी.

मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होगी बस सेवा

जिला फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचने पर जिला सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. मान सिंह सहित अन्य चिकित्सकों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह बस मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होगी. इस दौरान बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद, डीसीपी कुशल पाल सिंह, एसीपी मुनीश सहगल, एम्स अस्पताल बल्लभगढ़ प्रभारी डॉ. हर्षल, एसएमओ डॉ. टीसी गिडवाल, भाजपा नेता तिपरचंद शर्मा भी मौजूद रहे.

शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहीद राजा नाहर सिंह के शहीदी दिवस पर शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मंत्री मूलचंद शर्मा ने राजा नाहर सिंह पार्क बल्लभगढ़ शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपने संबोधन में कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि ही हमारे लिए उनका स्वाभिमान है. कहा कि पलवल और फरीदाबाद जिले के लोगों की आजादी के लिए कुर्बानी को देश की शहादत नहीं कहा जा सकता है.

यहां के युवाओं ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया था. शहीद राजा नाहर सिंह के साथ शहीद भूरा बाल्मीकि और शहीद गुलाब सिंह सैनी को भी फांसी दी गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!