चंडीगढ़ कांग्रेस में बगावत का दौर शुरू, बाहरी प्रत्याशी उतारने से बिगड़ा खेल

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों के लिए शेड्यूल जारी होते ही सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. उधर, चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने मनीष तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है तो पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल की जगह पार्टी ने उन्हें चुनावी रण में उतारा है लेकिन विरोध शुरू होने से कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है.

CONGRESS

प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा

मनीष तिवारी को पवन बंसल की जगह पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने से पार्टी के अंदर बगावत शुरू हो गई है. पार्टी के प्रदेश सचिव नितिन राय चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वह पवन बंसल के समर्थन में इस्तीफा दे रहे हैं, उन्हें बाहरी प्रत्याशी मंजूर नहीं है.

कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं, बगावत के चलते पार्टी के उपाध्यक्ष हाफिज अनवर उल हक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वो भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. पिछले दिनों चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष लक्की से उनकी पार्टी कार्यालय में बहस हुई थी. इसी को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है.

और भी हो सकते हैं इस्तीफे

बताया जा रहा है कि पवन बंसल गुट के नेता मनीष तिवारी को प्रत्याशी घोषित करने से नाराज़ चल रहे हैं. वह लगातार उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो और भी कई नेताओं के इस्तीफे सामने आ सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!